Jhabua में जनजातिय सम्मेलन, जयपाल सिंह चावड़ा की मेहनत रंग लाई
BJP ने एमपी में लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया है, जहां झाबुआ से पीएम मोदी ने हुंकार भरी है. ये अंदर की बात है की, झाबुआ में हुए जनजातिय सम्मेलन को सफल बनाने में इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की मेहनत रंग लाई है, जहां पिछले कई दिनों से चावड़ा इंदौर छोड़कर झाबुआ में सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी कर रहे थे. इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो झाबुआ के जनजातिय सम्मेलन की व्यवस्था से पीएम मोदी भी खुश नजर आए हैं.
इधर, चावड़ा हमेशा की तरह इस बार भी एक मिशन पूरा करने के बाद अब संगठन के सच्चे सिपाही के तौर पर दूसरे मिशन को पूरा करने में जुटेगें, जहां चावड़ा का दूसरा मिशन लोकसभा चुनाव में संगठन को प्रचंड जीत दिलाने का होगा. बहरहाल, चावड़ा की मेहनत का कितना फल सियासत में उन्हें आने वाले दिनों में मिलता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।