Jitu Patwari के PCC चीफ बनते ही एक्टिव हुए कार्यवाहक अध्यक्ष, दिखा रहे दम
कांग्रेस ने एमपी में बड़ा बदलाव करते हुए जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जहां अब पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद इंदौर में कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एक्टिव नजर आ रहे हैं, जहां अब आने वाले दिनों में इन अध्यक्षों की एक्टिविटी का सीधा असर सियासत में देखने मिलेगा.
हाल ही में कांग्रेस की ओर से सियासत के गढ़ इंदौर में कार्यवाहक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जिनमें प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह यादव, अरविंद बागड़ी, अमन बजाज, अभिनंदन टंटू शर्मा को शहर में कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, तो वहीं मनीष पटेल को जिला कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है. वहीं अब यह सभी कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत करते नजर आएंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो कांग्रेस ने एमपी में बड़ा बदलाव करते हुए जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जहां अब पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद इंदौर में कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एक्टिव नजर आ रहे हैं, जहां अब आने वाले दिनों में इन अध्यक्षों की एक्टिविटी का सीधा असर सियासत में देखने मिलेगा.