MP: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का दावा, पहले चरण की 6 में से 4 सीट कांग्रेस जीतेगी

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले चरण की 6 सीटों में से 4 सीटें जीतने का बड़ा दावा किया है। जीतू पटवारी ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि अगर आपके परिवार में महंगाई कम हुई तो मोदी को वोट दीजिए, अगर नही हुई तो विचार कीजिए।
एमपी में शाम को पहले चरण के 6 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया कि 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 6 में से 4 सीट कांग्रेस जीत रही है। पटवारी ने कहा मोदी जी ने 2014 में कहा था कि आपके बेटे को रोजगार दूंगा। अगर आपके बेटे को मिल गया है तो फिर मोदी जी का वोट बनता है। अगर नहीं मिला है तो विचार करना पड़ेगा।
जीतू पटवारी ने कहा- छिंदवाड़ा में चाहे कितनी भी कोशिश की हो। अमित शाह छिंदवाड़ा में रात रुके। 6 मंत्री और मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन वहां स्टे किया। हर दर्जे की अराजकता प्रदेश में देखी है। पूर्व मुख्यमंत्री के घर छापे डाले गए। इनके मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वहां फुल टाइम बैठे रहे। लोगों को डराते धमकाते रहे और नोटिस दिलवाते रहे।
गौरतलब है कि, 19 तारीख को 6 सीटों पर मतदान है। अब देखना होगा कि जीतू पटवारी के दावों में कितना दम है।