Bhopal में कांग्रेस की बैठक, लोकसभा चुनाव में जीत का खास प्लान तैयार
राजधानी भोपाल में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भर से आए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति भी तैयार की गई।
मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाये गये विधानसभा प्रभारियों की आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी अध्यक्षता में राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में आयोजित की गई। वहीं कांग्रेस के पंचायती राज संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई, पीसीसी मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने बताया कि, लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन की बैठक चल रही है। बैठक में सभी से अपने अपने जिलों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
राजधानी भोपाल में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भर से आए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति भी तैयार की गई।