Loksabha Election: मिशन MP पर आए PM मोदी, बोले- अभी बहुत कुछ करना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आए हैं, जहां उन्होंने बालाघाट में जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि, जो काम अभी हुए हैं, वह सारे केवल ट्रेलर हैं। अभी बहुत कुछ करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए। यहां वे बालाघाट जिले के दौरे पर रहे और भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों का प्यार साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं। विधानसभा चुनाव में ही आपने कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है, अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जो काम अभी हुए हैं, वह सारे केवल ट्रेलर हैं। अभी बहुत कुछ करना है। देश को बहुत आगे लेकर जाना है। आप यानी जनता मेरी जिंदगी को बहुत अच्छे से जानती है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करता है, क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आए हैं, जहां उन्होंने बालाघाट में जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि, जो काम अभी हुए हैं, वह सारे केवल ट्रेलर हैं। अभी बहुत कुछ करना है।