क्या BJP में शामिल होंगे कमलनाथ?, अचानक छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिल्ली पहुंचे
कमलनाथ क्या बीजेपी में शामिल होंगे इसकी अटकलें एक बार सूबे की सियासत में तेज हो चली है। कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा रद्द करना और अचानक सांसद नकुलनाथ के साथ दिल्ली रवाना होना, इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई कि कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते है।
मध्यप्रदेश से लेकर देश की सियासत में एक बार फिर पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। दरअसल, कमलनाथ का पांच दिवसीय छिंदवाड़ा दौरा रद्द करना और अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली रवाना होने की वजह से चर्चाएं तेज हो गई है। दिल्ली में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन है और इस बीच कमलनाथ का अचानक दिल्ली पहुंचना कई अटकलों को जन्म दे रहा है।
बता दे कि एक दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देते हुए कहा था कि कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे खुले है।
खबर है कि कमलनाथ ने राज्यसभा जाने के लिए सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, लेकिन पार्टी ने अशोक सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया, कमलनाथ राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने के समय भी उपस्थित नही हुए थे। इतना ही नही बीजेपी को लेकर कमलनाथ के बयानों में भी बदलाव देखा जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते है।
कुल मिलाकर अब देखना होगा कि ये अटकलें है या फिर देश के सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।