एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Lok Sabha Election: आदिवासी अंचल में BJP का दम दिखेगा, PM लेंगे सभा

मध्य प्रदेश में सियासी हलचल देखने मिल रही है, जहां BJP और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का आगमन मध्य प्रदेश की धरती पर हो रहा है। मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में चौथे चरण यानी 13 मई को मतदान होगा, जहां इससे पहले अब BJP और कांग्रेस दोनों ही दल अपना दम दिखा रहे हैं।

27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निमाड़ अंचल की धार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे, जहां आदिवासी बाहुल्य लोकसभा सीट पर BJP ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। इतना ही नहीं धार में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में झाबुआ और इंदौर से BJP कार्यकर्ताओं और आम जनों को बुलाया जाएगा।

सियासत के जानकारों की माने तो आदिवासी अंचल में BJP वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लेती नजर आ रही है, जहां इसी के मद्देनजर आदिवासी बाहुल्य धार लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की जा रही है। धार लोकसभा सीट पर आयोजित होने वाली जनसभा का असर झाबुआ और इंदौर लोकसभा सीट पर देखने मिलेगा, जहां आदिवासी बाहुल्य झाबुआ लोकसभा सीट पर BJP अपना दम दिखाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button