MP में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से शुरू होगी बारिश
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले दिनों लगातार भारी बारिश और हवा-आंधी का दौर देखने मिल रहा था, जहां अब हवा-आंधी का सिलसिला थम चुका है। वहीं अब मौसम वैज्ञानिकों ने एक बार फिर सिस्टम एक्टिव होने की उम्मीद जताई है, जहां इस सिस्टम के एक्टिव होते ही एक बार फिर से हवा-आंधी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल, मध्य प्रदेश के कुछ जिले गर्म हवाओं की चपेट में आ चुके हैं, जहां लगातार तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, उत्तर भारत पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर पर बने प्रति चक्रवात के चलते मौसम बदल रहा है, जहां नमी भरी हवाओं के कारण बारिश का सिलसिला देखने मिलेगा। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। वहीं शुक्रवार से एक बार फिर बारिश संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया की, बादल छाए रहेंगे।