Indore: BJP का चुनाव प्रचार गीत लॉन्च, प्रचार वाहनों में गूंजेगा
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच सियासत के गढ़ इंदौर में बीजेपी का चुनाव प्रचार का गीत लॉन्च कर दिया गया है, जहां अब यह गीत प्रचार वाहनों में गूंजेगा।
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व लोकसभा संयोजक रवि रावलिया ने भाजपा इंदौर की लोकसभा चुनाव संचालन समिति में लोकसभा चुनाव के लिए संगीतबद्ध गीत, स्लोगन, नारे बनाकर प्रचार प्रसार हेतु “गीत निर्माण व प्रचार समिति ” बनाकर उसका प्रभारी भजन गायक भाजपा नेता कमल आहूजा को बनाया है। प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग प्रचार वाहनों द्वारा इन गीतों एवं केंद्रीय समिति द्वारा भेजे गए मोदी जी के गीतों द्वारा पार्टी का प्रचार किया जाएगा।
आहूजा पिछले 15 वर्षों से भाजपा के विधानसभा, लोकसभा महापौर प्रत्याशियों के लिए गीत बना रहें है। कमल आहूजा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी पर 10 गीतों का निर्माण किया था, जिसमे संगीत उनके बेटे अभय आहूजा ने दिया था जो कि अपने आप में रिकार्ड रहा।