कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर आए जीतू पटवारी, कही दी ये बड़ी बात
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपने निशाने पर लिया। इस दौरान पटवारी पर विजयवर्गीय ने जमकर निशाना साधा।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, जीतू पटवारी बड़े नेता हैं, बड़े नेता के बारे में कुछ कमेंट करूं ये अच्छी बात नहीं है, जिस दिन वो अध्यक्ष बने थे उस दिन से आज तक प्रदेश में कांग्रेस के आधे ही कार्यकर्ता रह गए हैं, आधे तो हैं ही नहीं, जब कार्यकर्ता ही नहीं हैं, उनके पास तो कैसे जीतेंगे, उनके नेता पर विश्वास नहीं है, कब क्या बोलते हैं?, आप कांग्रेस का मैनिफेस्टो उठाकर देख लिजिए, ऐसा लगता है, कोई वामपंथी ने बनाया है, या मुस्लिम लीग ने बनाया है। ऐसा उनका पूरा की पूरा घोषणा पत्र है। देश के बारे में कोई चिंतन नहीं है उनका कुर्सी के बारे में चिंतन है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की, देश की जनता देश के लिए वोट देना चाहती है, देश को आगे बढ़ाने के लिए वोट देना चाहती है। साफ दिख रहा है, मुस्लिम भाईयों ने भी हमारा सम्मान किया। बोहरा समाज की बहनें तो साथ चल रही हैं, जो विश्वास अर्चित किया है विकास का, उसमें पूरे देश की जनता मोदी के साथ है।