MP News: जीतू पटवारी के जिले में BJP की सेंधमारी, इस नेत्री ने थामा BJP का दामन
BJP ने एक बार फिर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के गृह जिले में बड़ी सेंधमारी की है, जहां पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया तिवारी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। राजधानी भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में पलायन का दौरा जारी है। हर दिन के साथ पार्टी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब उसी कड़ी में इंदौर की पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया तिवारी ने कांग्रेस से नाता तोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण, उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई है.
बुधवार को भोपाल के बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू ने जया तिवारी को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई।