Indore: झुग्गी-झोपड़ी तक पहुंचेगी ‘मोदी की राम-राम’, कुछ ऐसा है BJP का प्लान
इंदौर में 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा इंदौर लोकसभा के बस्ती क्षेत्रों में मोदी जी के राम-राम प्रत्येक घर तक पहुंच जाए इस उद्देश्य से एक दिन पूरी लोकसभा में 400 से 500 बस्तियों में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक अनिल शर्मा, दीपक विजयवर्गीय, हिमांशु वर्मा, कैलाश रावत पुजारी, मुकेश शर्मा, आशीष मेव, अस्मिता ठाकुर, रविंद्र भदोरिया, अमृत काजोड़िया, परशुराम मिश्रा, राजा कोचले झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण, किसान एवं महिलाओं के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बस्ती तक पहुंचना है। साथ ही लाभार्थियों से संपर्क भी करना है प्रकोष्ठ के संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि, इस महाजनसंपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिनेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि बस्ती क्षेत्र में संपर्क करेंगे इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाएंगे।