Indore में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ, डिप्टी सीएम ने की MLA गोलू शुक्ला की तारीफ
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयार नजर आ रही है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा तीन में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने किया. इस दौरान देवड़ा ने विधायक गोलू शुक्ला की जमकर सराहना की है.
विधानसभा 3 में आयोजित लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे समेत तमाम नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि, विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में विधानसभा 3 के लोगों ने रिकॉर्ड जीत का लक्ष्य रखा है.
विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि, विधानसभा 3 में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, बीजेपी को यहां से विजयी बनाने का संकल्प लिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयार नजर आ रही है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा तीन में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने किया. इस दौरान देवड़ा ने विधायक गोलू शुक्ला की जमकर सराहना की है.