Loksabha Election को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान, नहीं लड़ेंगे चुनाव!

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, जी हां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से सबको चौका दिया है। और कहा है कि मेरे चुनाव लड़ने का प्रश्न ही नहीं आता, में लोकसभा का चुनाव नहीं लडूंगा।
एमपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब नए फॉर्मूलों के तहत दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव के दंगल में उतरने की रणनीति पर काम कर रही है, लेकिन इन सब कवायतो पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने पानी फेर दिया है, दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए कहा कि मेरे चुनाव लड़ने का प्रश्न इसलिए भी नहीं आता क्यों कि मैं राज्यसभा का सदस्य हूं. मेरे पास अभी सवा दो साल है. बता दें कि राजगढ़ से दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट पर लगातार सक्रिय हैं. हालांकि 2019 में 16 साल बाद दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.