MP Assembly Election 2023 की तैयारी, विधानसभा 5 में एक्टिव हुए सत्यनारायण पटेल
MP में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अलग-अलग अभियान तेज हो गए है, जहां अब विधानसभा 5 में कांग्रेस से दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक और एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने खजराना गणेश के दर्शन कर वार्ड 40 में सिद्ध रुद्राक्ष, बेल पत्र एवं तुलसी के पौधे सहित शिव आराधना स्त्रोत वितरण का आयोजन शुरू किया है।
पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने खजराना गणेश मंदिर से रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की है, जहां सत्यनारायण पटेल का कहना है कि, विधानसभा क्षेत्र 5 में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी 5 लाख सिद्ध रुद्राक्ष, 5 लाख बेल पत्र एवं तुलसी के पौधे सहित 5 लाख शिव आराधना स्त्रोत का वितरण किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 5 के प्रत्येक घर में एक रुद्राक्ष कार्यकर्ताओं की मदद से दिया जा रहा है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में आगामी विधानसभा को देखते हुए चुनावी अभियान तेज हो गए है, जहां अब विधानसभा 5 में कांग्रेस से दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक और एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने खजराना गणेश के दर्शन कर वार्ड 40 में सिद्ध रुद्राक्ष, बेल पत्र एवं तुलसी के पौधे सहित शिव आराधना स्त्रोत वितरण का आयोजन शुरू किया।