BJYM संभालेगा चुनाव मैदान, नए वोटर्स को पार्टी से जोड़ने का खास प्लान तैयार

मध्यप्रदेश बीजेपी के युवा मोर्चा की कामकाजी बैठक सोमवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुई। बैठक में युवा मोर्चा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के साथ-साथ आगामी कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है। इसके साथ ही आगामी कार्य योजना के माध्यम से जिम्मेदारी तय किए जाने पर भी चर्चा की गई हैं। बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश की।
वैभव पंवार ने विश्वास दिलाया कि मध्यप्रदेश में युवा मोर्चा नव मतदाताओं और विभिन्न विधाओं के युवाओं की सदस्यता का कीर्तिमान स्थापित करेगा। युवा मोर्चा कार्यकर्ता अभी से लेकर मतदान संपन्न हो जाने तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता की भांति सतत् संगठन का कार्य करेंगे। वहीं 7 और 8 अगस्त में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी भोपाल के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे।