Indore news: स्वास्थ्य दूत बनेंगे भाजपाई, विधानसभा 2 और 3 में लगेंगे शिविर
स्वच्छता के बाद अब इंदौर को स्वास्थ्य की राजधानी बनाने की शुरुआत हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंदौर की दो विधानसभा में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य कुंडली बनाई जाएगी, यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया के कैमरों के समक्ष दी।
स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाला इंदौर अब जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक मिसाल बनने जा रहा है, जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत इंदौर की विधानसभा दो और तीन से होने जा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इन दोनों विधानसभाओं में स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया जा रहा है, देश में इतने बड़े स्तर पर अभी तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नहीं किया गया है, इंदौर में लगभग 1000 डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ घर-घर जाकर एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर हेल्थ कुंडली बनाएंगे, इसके आधार पर मरीजों का वर्गीकरण किया जाएगा और उसके बाद उन्हें केंद्र पर ले जाकर उनका इलाज कराया जाएगा, इसके लिए इंदौर में देश भर के डेढ़ सौ से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर को भी बुलाया जा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक साधारण बीमारी का इंदौर में इलाज किया जाएगा वहीं गंभीर बीमारी के लिए स्क्रीनिंग कर अन्य जांच होंगे और उसके बाद उसका इलाज होगा, पहले चरण में दोनों विधानसभाओं के पांच-पांच वार्डो से इसकी शुरुआत की जा रही है, इन विधानसभाओं में से कैलाश विजयवर्गीय के खास माने जाने वाले रमेश मेंदोला विधानसभा 02 से विधायक है और विधानसभा तीन में कैलाश विजयवर्गीय की के पुत्र आकाश विजयवर्जीय विधायक है, चुनाव के पहले शुरू किया जा रहे इस स्वास्थ्य शिविर को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
वहीं प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद कैलाश स्वर्गीय ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की साधना सफल हो गई है जिसके लिए शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के सभी किसानों को बधाई हो!
इस मौके पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सियासी सवालों के जवाब देने में कंजूसी दिखाई और महज अपना एलान कर वो रवाना हो गए।