एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
अयोध्या में MLA गोलू शुक्ला ने किए राम दर्शन, भगवान से कही मन की बात
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब दर्शन के लिए इंदौर से अयोध्या जाने वाले आम और खास लोगों का सिलसिला जारी है. विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला भी हाल ही में उत्तरप्रदेश दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने अयोध्या पहुंचकर भगवान राम लला के दर्शन लाभ प्राप्त किए हैं. अपनी अयोध्या यात्रा से जुड़े कुछ फोटो विधायक गोलू शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए हैं.
वहीं गोलू शुक्ला ने राम लला के दर्शन के साथ ही उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़े कुछ खास चेहरों से भी मुलाकात की है. बहरहाल, शुक्ला की यूपी यात्रा का कितना असर गोलू शुक्ला के सियासी सफर पर पड़ता है. ये अंदर की बात है.