MP News: मोहन सरकार जल्द करेगी मंत्रिमंडल का गठन, सभी लोकसभा से लिए जा सकते हैं विधायक
प्रदेश की मोहन यादव सरकार अब जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन करने जा रही है, जहां मंत्रिमंडल में किन विधायकों को शामिल किया जाएगा, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो चली है। मोहन यादव सरकार में अबकी बार युवा और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यही कारण है कि, अबकी बार मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में युवा और महिलाओं की अच्छी खासी संख्या नजर आएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहन यादव सरकार में मंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने तैयारियां तेज कर दी हैं, तो वहीं मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी से मोहन यादव ने इसे लेकर चर्चा भी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहन यादव के साथ मंत्री किसे बनाया जाए, इसे लेकर मंथन किया है, जहां कुछ नाम तय हो चुके हैं, तो वहीं कुछ नाम को लेकर राजधानी दिल्ली में बैठा शीर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है। वहीं जल्द ही मंत्रिमंडल की ओर से सारे नाम तय कर लिए जाएंगे, जहां शनिवार तक मंत्रिमंडल गठन संभावित माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में जिन विधायकों के मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है, उनमें प्रमुख तौर पर ऐदल सिंह कंसाना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, पन्नालाल शाक्य, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, हरिशंकर खटीक, ललिता यादव, धर्मेंद्र लोधी, बृजेंद्र प्रताप सिंह, दिव्यराज सिंह, रीति पाठक, मनीषा सिंह, बिसाहू लाल सिंह, संजय पाठक, अजय बिश्नोई, राकेश सिंह, संपतिया उइके, योगेश पंडाग्रे, प्रभु राम चौधरी, नारायण सिंह पवार, अरुण भीमावत, राजेश सोनकर, आशीष शर्मा, विजय शाह अर्चना चिटनिस, निर्मला भूरिया, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, चेतन कश्यप, हरदीप सिंह डंग के नाम शामिल हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की मोहन यादव सरकार अब जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन करने जा रही है, जहां मंत्रिमंडल में किन विधायकों को शामिल किया जाएगा, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो चली है। मोहन यादव सरकार में अबकी बार युवा और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।