Indore महोत्सव मेले का इस दिन तक इंदौरी कर सकेंगे दीदार, इस वजह से बड़ी तारीख!
मध्यप्रदेश की क्लीन एंड स्मार्ट सिटी इंदौर के लालबाग परिसर में लगा इंदौर महोत्सव मेला हर वर्ग की पसंद बना हुआ है। यहां रोबोटिक एनिमल पार्क के साथ ही दुबई सिटी के अलावा आकर्षक खरीददारी के साथ खान पान का मजा लेने के लिए इंदौर वासियों का हुजूम लगा हुआ है, हर दिन शाम ढलते ही इंदौरी बाशिंदे यहां पहुंच रहे है और मेले का खूब आनंद लुटते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
इंदौर उत्सव प्रेमी शहर है यहीं कारण है यहां के बाशिंदे हर शाम खान पान, खरीददारी और तफरी के लिए अपने घरों से निकल पड़ते है। वहीं यही कारण है कि इंदौर में लगा इंदौर महोत्सव मेला हर दिन आबाद है।दरअसल इस बार इंदौर महोत्सव मेले के आयोजकों ने मेले को लेकर बड़ी तैयारी की थी, वही नवाचार करते हुए मेला आयोजकों ने इस बार रोबोटिक एनिमल पार्क का लोगों को दीदार करने का प्लान तैयार किया था जो इन इन्दौरीयों को काफी पसंद आया, जिसके चलते मेले को एक जनवरी तक आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया
बता दें कि इंदौर महोत्सव मेले में रोबोटिक एनिमल पार्क पहले से जबर्दस्त क्रेज बना रहा है। यहां एनिमल्स की हुबहू आवाज़ फनी फनी जुरासिक पार्क की याद ताजा कर रहा है ।