MP Assembly Election 2023 के लिए कांग्रेस तैयार, जल्द होगा प्रत्याशियों के नाम का एलान

पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कई सीटों को लेकर प्रत्याशी चयन में सहमति बन सकती है, इनमें वो 66 सीटें शामिल है, जिसका जिम्मा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को सौंपा गया था, और उसकी रिपोर्ट उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपी थी।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अबकी बार जल्द अपनी पहली सूची जारी कर सकती है, इनमें वह 66 सीटें शामिल है, जिसका जिम्मा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को सौंपा गया था, इसको लेकर अपने दिल्ली दौरे के दौरान कमलनाथ पार्टी आलाकमान से चर्चा कर सकते हैं, वहीं दिग्विजय सिंह के जिम्मे वाली 66 सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस नेता इस पर मुहर लगाते भी नजर आ रहे हैं और वह इसकी सूची जारी होने की भी बात करते दिखाई दे रहे हैं।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कमलनाथ का सबसे ज्यादा फोकस उन सीटों पर दिखाई दे रहा है, जहां पर कांग्रेस सालों से हारती आ रही है, और अब उन्हीं सीटों पर बीजेपी को घेरकर कांग्रेस सत्ता के सिंहासन का रास्ता तय करना चाहती है।