Indore में देवेंद्र फडणवीस ने दिखाया दम, गोलू शुक्ला के समर्थन में की जनसभा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख अब नजदीक है। ऐसे में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता सियासत के गढ़ इंदौर पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करते नजर आ रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा तीन से बीजेपी प्रत्याशी गोलू शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा 3 से बीजेपी ने गोलू शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है, जहां मराठी बाहुल्य विधानसभा में गोलू शुक्ला के समर्थन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से गोलू शुक्ला के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर की मराठी बाहुल्य विधानसभा 3 में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी प्रत्याशी गोलू शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया है।