PM MODI के सामने छा गए जीतू जिराती, नीमच रैली में भाषण से बांधा समां
चुनाव लडने से इंकार कर भाजपा आलाकमान का दिल जीत चुके बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने अब पीएम मोदी का दिल जीता है, मौका था पीएम मोदी की नीमच रैली का जहां जीतू ने अपने संबोधन से हर किसी का दिल जीत लिया।
जीतू जिराती इंदौर की सियासत में बीजेपी का वो चेहरा है जिसने पार्टी को जहां जरूरत पड़ी खुद को साबित करके दिखाया, राऊ में जब पार्टी टिकट को लेकर पशोपेश में थी तो जीतू ने चुनाव न लडने का फैसला लेकर भाजपा आलाकमान का दिल जीत लिया, अब अपने अंदाज से जीतू ने पीएम मोदी का दिल जीता, दरअसल नीमच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा थी, इस दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी जीतू के कंधे पर थी, जीतू ने अपने चुटीले अंदाज से जनता को बांधे रखा और तूफानी अंदाज से कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया।
जीतू के भाषण का अंदाज देख मंच पर बैठे पीएम मोदी भी गदगद हो गए। बता दे मिशन 2023 में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए जीतू के कंधे पर उज्जैन संभाग की 29 सीटों की जिम्मेदारी है, लिहाजा जीतू हर विधानसभा में पहुंचकर न सिर्फ कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे बल्कि आम जनता के बीच माहौल भी बना रहे है।