एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Operation Sindoor Live: भारत ने किया पाकिस्तान पर जवाबी हमला, धमाकों से दहला लाहौर

गुरुवार की देर रात पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जहां इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने लाहौर और इस्लामाबाद समेत कई शहरों पर हमला बोला, भारत की ओर से किए गए इस जवाबी हमले में पाकिस्तान के कई सारे ड्रोन और मिसाइल नेस्तनाबूत हो गए।