एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: राऊ विधानसभा से जीतू पटवारी को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, समर्थकों में उत्साह
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जहां कांग्रेस की पहली सूची में कई बड़े नेताओं के नाम भी नजर आ रहे हैं।
राऊ विधानसभा से एक बार फिर पार्टी ने जीतू पटवारी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं प्रत्याशी बनते ही पटवारी के समर्थकों में उत्साह देखा गया। धीरे-धीरे कांग्रेस का गढ़ बनने की ओर अग्रसर हो रही राऊ विधानसभा से एक बार फिर पार्टी ने जीतू पटवारी को प्रत्याशी बनाया है, जहां पटवारी के प्रत्याशी बनते ही उनके समर्थकों ने जमकर जश्न बनाया। राऊ विधानसभा से साल 2018 के चुनाव में भी जीतू पटवारी ने जीत हासिल की थी, वहीं अब पटवारी एक बार फिर इसी इतिहास को फिर से दोहराने की तैयारी में जुट गए हैं।