Indore news: कैलाश विजयवर्गीय ने पेश किया विकास का विजन, प्रबुद्धजनों के साथ किया संवाद

सियासत के गढ़ इंदौर में जब भी बात विकास के विजन की होती है तो सबसे पहला नाम बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का लिया जाता है। यही कारण है कि, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को संगठन ने विधानसभा एक से प्रत्याशी बनाया है, जहां विकास के विजन वाले नेता ने अपनी विधानसभा के विकास का विजन भी तैयार कर लिया है।
विधानसभा एक में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बीजेपी प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा एक के विकास का विजन प्रबुद्ध जनों के साथ साझा किया। साथ ही विकास के विषय पर प्रपत्र जनों के साथ सीधा संवाद भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आइडीए अध्यक्ष जयपाल चावड़ा, मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक योगेश मेहता, दीपक जैन, अतुल सेठ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की, इंदौर मेरे सपनों का शहर है। इसे हर क्षेत्र में नंबर 1 बनाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा के विकास का विजन तैयार कर लिया है, जहां मौका मिलते ही वह इस विधानसभा को विकास के ट्रैक पर आगे बढ़ाएंगे।