MP news: गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा, राजा भोज की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भाजपा की चुनावी नैया को पर लगाने के लिए राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने मध्य प्रदेश में अपना डेरा डाल रखा है ,और उसी कड़ी में गृह मंत्री भोपाल विधानसभा की दो विधानसभाओं को एक साथ कवर करने के लिए राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, जहां उन्होंने माल्यार्पण कर दोनों विधानसभा को साधने की कोशिश की है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह चुनावी साल में लगातार एमपी के दौर पर हैं ,उसी कड़ी में आज भोपाल की दो विधानसभा सीटों को कवर करने के लिए उत्तर और मध्य विधानसभा के बीच में राजा भोज की प्रतिमा पर अमित शाह ने माल्यार्पण कर राजा भोज को श्रद्धांजलि दी, जहां आलोक शर्मा ने कहा की इस बार उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के किले को ढहने का काम किया जाएगा और मतदाता बीजेपी की मध्य प्रदेश में सरकार बनवाएंगे।
बता दें की कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, उत्तर विधानसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा, मध्य विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ध्रुव नारायण और बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।