Indore news: वार्ड-24 की जनता ने मनाई दिवाली, दादा दयालु का हुआ जोरदार स्वागत
इंदौर की 2 नंबर विधानसभा में दादा दयालु के स्वागत में क्षेत्र की जनता ने दिवाली मनाई, जी हा आधी रात को दादा दयालु जब जनसंपर्क करने पहुंचे तो महिलाओं से लेकर बच्चो तक ने अपने घरों को दीपक से रोशन कर दिया, नजारा ऐसा था मानो दिवाली हो।
ये नजारा है इंदौर की 2 नंबर विधानसभा का, बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला जब आधी रात को क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे तो 2 नंबर की गलियां दीपक की रोशनी से जगमगाने लगी, आसमान में सतरंगी पटाखों के शोर से शहर गूंज उठा, ऐसा लगा जैसे दिवाली हो।
विधानसभा क्षेत्र 2 के वार्ड 24 में रमेश मेंदोला देर रात जनसंपर्क करने पहुंचे थे, इस दौरान अपने लोकप्रिय विधायक के स्वागत के लिए महिलाएं फूलों से सजी थालियां लेकर कतारबद्ध खड़ी थी, घर दीपक से रोशन थे और सड़क पर समर्थक आतिशबाजी करते नजर आए। इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला ने भी फायर गन चलाकर समर्थकों का हौंसला बढ़ाया और जीत का आशीर्वाद लिया।
रमेश मेंदोला के सामने कांग्रेस ने इस बार निगम नेताप्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को मैदान में उतारा है, लेकिन दादा दयालु को पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें फिर से रिकॉर्ड मतों से विधानसभा भेजेगी।