MP News: कुक्षी दौरे पर प्रियंका गांधी, जनसभा में सरकार पर साधा निशाना
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के मिशन एमपी पर आने का सिलसिला जारी है, जहां धार जिले के कुक्षी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एंट्री हुई. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंदौर जाने से पहले कुक्षी आईं, जहां उन्होंन जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने निमाड़ के महापुरूषों को याद करते हुए और नर्मदा माई का जयकारा लगाते हुए अपनी बात शुरू की है. वहीं इसके बाद गांधी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने रोजगार को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा, जहां उन्होंने बड़े उद्योगपतियों का आड़े हाथों लिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के मिशन एमपी पर आने का सिलसिला जारी है, जहां धार जिले के कुक्षी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एंट्री हुई. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है.