Indore News: विधानसभा-4 में दम दिखा रहे राजा मंधवानी, कांग्रेस की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार
इंदौर की आयोध्या कही जाने वाली विधानसभा 4 से कांग्रेस के राजा मंधवानी दम दिखा रहे हैं, जहां मंधवानी कांग्रेस की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं मंधवानी ने एक बार फिर बेबाक बयान देते हुए जनता के द्वारा मौका दिए जाने पर इंदौर की अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का दावा ठोंका है.
विधानसभा-4 से कांग्रेस के दिग्गज नेता राजा मंधवानी का नाम टिकट की रेस में शामिल है। टिकट की रेस में शामिल राजा मंधवानी का नाम सियासत में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, राजा मंधवानी सिंधी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं, यही कारण है की मंधवानी की दावेदारी विधानसभा-4 से बेहद मजबूत मानी जा रही है. वहीं मंधवानी ने एक बार फिर बेबाक बयान देते हुए जनता के द्वारा मौका दिए जाने पर इंदौर की अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का दावा ठोंका है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर की आयोध्या कही जाने वाली विधानसभा 4 से कांग्रेस के राजा मंधवानी दम दिखा रहे हैं, जहां मंधवानी कांग्रेस की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं मंधवानी ने एक बार फिर बेबाक बयान देते हुए जनता के द्वारा मौका दिए जाने पर इंदौर की अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का दावा ठोंका है.