Indore news: गुजरात से आई MLA संगीताबेन ने विधानसभा 2 में किया पौधारोपण, दादा दयालु ने कही ये बात
MP में इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारी रफ्तार पकड़ रही है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा 2 में गुजरात से आई विधायक संगीता बेन पाटील का प्रवास जारी है। इस बीच उन्होंने दादा दयालु यानी एमएलए रमेश मेंदोला के साथ विधानसभा में पौधा रोपण किया, जहां दोनों ही विधायकों ने बरगद के सामान बीजेपी के जड़ वाली विधानसभा 2 में विभिन्न पौधे रोपित किए, साथ ही बेहद सुंदर पेंटिंग भी बनाई।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में विधायक प्रवास अभियान का आगाज हो चुका है। इसी के तहत इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 2 में गुजरात की लिंबायत विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीताबेन पाटिल अपने 7 दिनों के प्रवास पर पहुंची। विधायक प्रवास कार्यक्रम के द्वितीय दिवस विधानसभा 2 के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अंतर्गत वार्ड 32 में प्रवासी विधायक श्रीमती संगीता पाटिल जी व विधायक रमेश मैंन्देला जी द्वारा वॉल पेंटिंग की गई एवं ग्लोबल गार्डन में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर MIC मेंबर राजेंद्र राठौर, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत दुबे मंडल प्रभारी भरत देशमुख पूर्व पार्षद सरोज चौहान वार्ड 32 के प्रभारी नितिन सुर्वे व समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।