MP में गर्मी के तीखे तेवर, इन जिलों में हीट वेव का असर
मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर गर्म हवाओं के साथ लू चलने का अनुमान है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, राजगढ़, छतरपुर और पन्ना में तेज गर्म हवाओं के साथ लू चलने का अनुमान है। जबकि भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सतना, रीवा, सिंगरौली और अनूपपुर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी भोपाल में बीते दिन यानी 21 मई का तापमान 43 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं 45.6 डिग्री के साथ रतलाम का तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। वही बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट और नीमच में हल्की बारिश के आसार है। एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से इन इलाकों में वर्षा हो सकती है।