एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP News: बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, 4 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते एक बार फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है. भोपाल-बालाघाट समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश हुई.
फिलहाल, 10 और 13 अप्रैल को सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते एक बार फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है. भोपाल-बालाघाट समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश हुई.