तीसरा सीजन लेकर लौट रही ओटीटी की शेरनी, फैंस को है बेसब्री से इंतजार
जिस घड़ी का इंतजार दर्शकों बेसब्री से कर रह थे वो बस आने वाली है.अनाउंसमेंट हो चुकी है. ओटीटी की शेरनी ने दस्तक दे दी है. अब इंतजार है तो बस दरवाजा खोलकर अंदर आने का. हम बात कर रहे हैं सुष्मिता सेन की आर्या 3 की. जिसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. खुद सुष्मिता सेन ने दमदार अंदाज दिखाया है और बता दिया है कि शेरनी के आने का वक्त आ गया है. ये ओटीटी की मच अवेटेड सीरीज है जिसके इंतजार में हर कोई पलक पावड़ा बिछाए बैठा है.
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा टीजर शेयर किया है जिसमे शेरनी के पंजे का निशान है और तभी अनाउंस होती है रिलीज डेट जो है 3 नवंबर. इस टीजर के कैप्शन में लिखा है – शेरनी के लौटने का वक्त हो गया है.इस टीजर ने फैंस को खुश कर दिया है लेकिन सीरीज से पहले अब निगाहें टिकी हैं इसके ट्रेलर पर. हालांकि ट्रेलर कब रिलीज होगा फिलहाल रिवील नहीं किया गया है. लेकिन सीरीज को ओटीटी पर स्ट्रीम होने में महज 27 दिन ही बचे हैं ऐसे में ट्रेलर जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. टीजर पर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- आखिरकार इंतजार खत्म हुआ- सुपर एक्साइटेड. वहीं एक और यूजर ने लिखा- ओएमजी..आखिरकार आर्या लौट रही है. तीसरे सीजन के लिए सुपर एक्साइटेड. आप बेहतरीन हैं सुष्मिता मैम. हॉटस्टार की पॉपुलर वेब सीरीज आर्या के दो सीजन पहले आ चुके हैं और अब तीसरा सीजन रिलीज को तैयार है. पहले दो सीजन में वो गैंगस्टर और रशियन माफिया से अपने परिवार को बचाती दिखी थीं और इस दौरान कभी वो कमजोर पड़ती दिखीं तो कभी शेरनी की तरह दहाड़तीं लेकिन तीसरे सीजन में वो खुद लेडी डॉन के अवतार में छाने को तैयार हैं.