एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP news: सीहोर में हुई जन आक्रोश यात्रा की एंट्री, पूर्व विधायक ने बताई धर्म की परिभाषा

(सीहोर से कमल पांचाल की रिर्पोट)

मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा सीहोर जिला मुख्यालय पहुंची, जहां शुक्रवार की देर शाम को स्थानीय बड़ा बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनसभा को चार बार के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने संबोधित करते हुए धर्म की परिभाषा बताई। पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि, बीजेपी धर्म का आड़ लेकर चुनाव में विजयी होती आई है। उन्होंने कहा कि, ध्यान रहे कि चुनाव आते-आते कुछ ऐसा करेंगे कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़े, लेकिन मेरा निवेदन है और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस समय मुझे आपने निर्दलीय चुना था। उस समय हिंदू-मुस्लमान ने मिलकर सबने एक होकर कसम खाई थी कि, हम सब एक रहेंगे। आपने आज तक उदाहरण पेश किया है।

वहीं पूर्व विधायक सक्सेना ने आगे धर्म की परिभाषा बताते हुए कहा कि, बीजेपी वाले धर्म की परिभाषा नहीं जानते। धर्म की परिभाषा भारतीय जनता पार्टी वालों को बताना चाहता हूं कि, हम मंदिर में नारा लगाते हैं कि धर्म की जय हो, अर्धम का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो। रमेश सक्सेना ने कहा कि, धर्म की जय हो मतलब, दूसरे का हित करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है और दूसरे का अहित करने से बड़ा कोई अधर्म नहीं है। इस धर्म को भारतीय जनता पार्टी वालों ने अपनी जेब में रख रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button