Indore महापौर ने बस्ती में मनाया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, सभी के साथ की चर्चा

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, जहां इस पावन अवसर पर देशभर में अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. वहीं धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में इन दिन के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अनूठी पहल करते हुए विदुर नगर बस्ती के लोगों के साथ राम महोत्सव मनाया, जहां उन्होंने बस्ती के लोगों के साथ धर्म चर्चा करने के साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लाइव देखा. इस दौरान विदुर नगर बस्ती में जोरदार आतिशबाजी करने के साथ ही मिठाई का वितरण हुआ.
देशभर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां इंदौर की विदुर नगर बस्ती में महापौर पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे, और अयोध्या में हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को बस्ती वासियों के साथ लाइव देखा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव को अपने बीच पाकर विदुर नगर बस्ती के लोग प्रसन्न नजर आ रहे थे. इस बीच विदुर नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ मिठाई वितरण हुआ.