पितरेश्वर हनुमान मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, कैलाश विजयवर्गीय ने किया पूजन
अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, जहां इस पावन अवसर पर देशभर में अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. वहीं धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में इस दिन के अवसर पर पितरेश्वर हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया था, जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान पितरेश्वर हनुमान के दर्शन और पूजन कर धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया. यही से विजयवर्गीय ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देखा और सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दी हैं.
पितरेश्वर हनुमान धाम पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ दीपक जैन टीनू, कमलेश खंडेलवाल, महेश दलोद्रा समेत तमाम बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे. धार्मिक अनुष्ठान के बाद भगवान पितरेश्वर हनुमान की महाआरती की गई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजन गाए और सभी राम भक्तों को इस पावन दिन की शुभकामनाएं दी.