एमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल

Gadar 2: ‘सावरकर’ के गांधी बने ‘गदर 2’ में पाकिस्तानी कर्नल नजीर, कितने कठिन परीक्षणों से मिला ये मौका

निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। इस फिल्म की ना सिर्फ हिंदुस्तान, बल्कि विदेशों में भी खूब चर्चा हो रही है। फिल्म में छोटे से छोटे किरदार निभाने वाले कलाकारों के अभिनय की भी खूब जमकर तारीफ हो रही है।

वहीं अगर फिल्म के कलाकारों की चयन प्रक्रिया पर बात की जाए तो अभिनेता राजेश खेरा ने फिल्म की सफलता का पूरा क्रेडिट अनिल शर्मा, सनी देओल और जी स्टूडियोज को देते हुए कहा कि इन तीनों की तिकड़ी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया।

फिल्म ‘गदर 2’ में पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिद इकबाल की भूमिका में जहां अभिनेता मनीष वाधवा के काम की खूब जमकर तारीफ हो रही हैं, तो वही इस फिल्म में ऐसे बहुत सारे किरदार हैं, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। फिल्म में पाकिस्तानी सेना अधिकारी कर्नल नजीर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता इन दिनों ‘गदर 2’ की सफलता से काफी उत्साहित हैं।

फिल्म ‘गदर 2’ के कलाकारों के चयन प्रक्रिया में काफी सावधानी बरती गई, छोटे से छोटे किरदार के लिए भी कई कलाकारों के ऑडिशन लिए गए। अभिनेता राजेश खेरा कहते हैं, ‘इस फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर पराग मेहता ने मेरा ऑडिशन कई बार लिया, लेकिन फाइनल फैसला अनिल शर्मा ही लेते थे। हर किरदार के चयन में उन्होंने बहुत ही बारीकी से ध्यान दिया है। यही वजह है कि फिल्म में किसी का छोटा किरदार हो या फिर बड़ा किरदार, उनका परफॉर्मेंस निखर कर आया है। और, दर्शकों ने उनके किरदार को नोटिस भी किया है।’

अभिनेता राजेश खेरा कहते हैं, ‘फिल्म के लिए ऑडिशन प्रक्रिया भले ही थोड़ी कठिन थी। लेकिन, अनिल शर्मा ने मेरे ऑडिशन की काफी सराहना की। फिल्म के शक्तिशाली लुक और संवाद अदायगी जो निखर आया है, उसका पूरा क्रेडिट अनिल शर्मा सर को ही जाता है।’ कर्नल नजीर के किरदार में राजेश खेड़ा ने दर्शकों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है। एक शक्तिशाली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति के साथ, वह एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी के सार का प्रतीक है, जिसमें उसकी सावधानीपूर्वक विस्तृत वर्दी से लेकर उसकी अच्छी तरह से तैयार दाढ़ी और उसकी सम्मोहक संवाद अदायगी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button