RSS इंदौर महानगर का घोष वादन, स्वयंसेवकों ने दी मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत देशभर में राम उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इंदौर महानगर में घोष विभाग के स्वयंसेवकों का मनमोहक, आकर्षक प्रस्तुति हुईं। रंजीत हनुमान मंदिर परिसर में हुए इस आयोजन में 37 जिलों के 300 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
इंदौर के रंजीत हनुमान मंदिर परिसर में जबर्दस्त माहौल रहा। पूरे गणवेश में स्वयंसेवकों ने यहां घोष वादन किया। इंदौर महानगर की 263 शाखाओं के घोष दल आनक, प्रणव, शंख, त्रिबुझ, झल्लरी, वेणु, मंजीरा, बंशी और अन्य वादन यंत्रों के साथ प्रस्तुति हुई।
अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मंगल ध्वनि उद्घोष के साथ शुरू होगा। इसी तर्ज पर यहां हुए कार्यक्रम में घोष वादकों ने वंशी, आनक, शंख, पणव, पाइप बैंड आदि वाद्य यंत्रों से एक साथ, एक समय, एक स्थान पर एक स्वर, एक लय और ताल के साथ घोष वादन किया।
वहीं कार्यक्रम में ख्यात वेणु वादक संतोष संत, रतलाम विद्यालय में रसायन शास्त्र के व्याख्याता आशुतोष शर्मा, प्रांत संघचालक प्रकाश शास्त्री, डॉ मुकेश मोढ़ के मुख्य आतिथ्य शमिल हुए।