Indore में कैलाश विजयवर्गीय ने किया झंडावंदन, राम मंदिर की झांकी ने दिल जीता
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इंदौर जिले में अपार उत्साह और उमंग के साथ देशभक्ति के जोश और जुनून के वातावरण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया।
स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था। समारोह में 16 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर तथा कलेक्टर आशीष सिंह उनके साथ थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये। समारोह में 16 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। समारोह में परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आयपीएस करणदीप सिंह ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार गजेन्द्र निगवाल ने किया।
इस अवसर पर आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी एयरविंग, एनसीसी, स्काउट, गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, आरआई ग्रूप, शौर्य दल तथा सृजन दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति की धून से पूरे वातावरण को जोश और जुनून से ओतप्रोत कर दिया।
समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली गई। इनमें मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत वेस्ट मटेरियल से भव्य एवं आकर्षक राम मंदिर की प्रतिकृति, सोलर सिटी, यातायात सुधार, आवास योजना के विषय पर झांकी निकाली गई।