एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में कलेक्टर का एक्शन, कान्ह-सरस्वती नदी की सफाई का प्लान तैयार
कलेक्टर आशीष सिंह ने सिटी बस कार्यालय के सभाकक्ष में नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला उद्योग केंद्र, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इंदौर की नदियों एवं नालों को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु कार्य नीति तैयार करने के विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार नदी एवं नालों को 2028 तक प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इंदौर में एक विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। यह एक्शन प्लान दो भागों में बांटा जाएगा, जिसमें एक दीर्घकालीन कार्य नीति होगी तथा एक अल्पकालीन कार्य नीति होगी।