एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Mohan Yadav ने ली CM पद की शपथ, समारोह से शिवराज सिंह चौहान को समर्थकों ने घेरा

मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो चुकी है. डॉ. मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ले ली है. इस बीच जैसे ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शपथ ग्रहण समारोह से बाहर निकले समर्थकों ने उनका काफिला रोक दिया. इस दौरान महिलाओं ने ‘मामा-मामा’ के नारे भी लगाए.
डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही अन्यय दिग्गरज राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहीं. मध्यथ प्रदेश के पूर्व मुख्योमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठह नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी मौजूदगी जताई. वहीं जैसे ही सीएम शिवराज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर बाहर निकले, वैसे ही समर्थकों ने उनका काफिला रोक दिया. इस दौरान महिलाओं ने ‘मामा-मामा’ के नारे भी लगाए.