एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Ujjain में बन सकता है एयरपोर्ट, सरकार की तैयारी पूरी

उज्जैन में बढ़ते पर्यटन को ध्यान में रख मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां एयरपोर्ट बनाने को प्रस्तावित परियोजना में तेजी लाने को कहा है। प्रस्तावित जमीन उज्जैन-देवास-रोड पर स्थित है। जहां न्यूनतम पांच रनवे वाला एयरपोर्ट बनाने को संभावना तलाशी है। एक आदर्श एयरपोर्ट बनाने में 250 से 300 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। जानकारों का कहना है कि इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करने की बजाय उज्जैन में नया एयरपोर्ट बनाना खर्च और इंदौर में बढ़ते एयर ट्रैफिक की समस्या का प्रभावी समाधान होगा। इससे उज्जैन-देवास आने-जाने वाले लोगों को काफी सहुलियत हो जाएगी। प्रस्तावित एयरपोर्ट को जोड़ते तीनों मुख्य मार्गों का तेजी से विकास होगा और आने वाले समय में उज्जैन-इंदौर-देवास मिलकर एक महानगर के रूप में पहचान बनाएंगे। अगर इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए 2314 एकड़ जमीन अधिग्रहित करते है तो इस पर काफी अधिक राशि खर्च होगी। पिछले साल उज्जैन में हवाई अड्डा बनाने को 187 करोड़ 70 लाख रुपये की डीपीआर बनाई गई थी। ये राशि दताना हवाई पट्टी की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाने, बाउंड्रीवाल बनाने और भूमि अधिग्रहित करने पर खर्च होना बताया था। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने 40 करोड़ रुपये मंजूर जमीन अधिग्रहण के लिए पांच महीने पहले स्वीकृत किए थे। हालात ये है कि जमीन अब तक अधिग्रहित न हो पाई है। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता गणेश पटेल ने बताया कि पिछले वर्ष उज्जैन में हवाई पट्टी के विस्तार के लिए प्रदेश के बजट में राशि का प्राविधान किया था। इसके चलते प्रथम चरण में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से दताना में बने 1077 मीटर लंबे, 23 मीटर चौड़े रनवे पर डामर की नई परत चढ़वाई गई। निर्माण पर एक करोड़ 34 लाख रुपये खर्च कर हुए हैं।

उज्जैन में एयरपोर्ट बनाना उज्जैन दक्षिण से विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की प्राथमिकताओं में शुमार है। वे इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि देश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यहां स्थापित विक्रम उद्योगपुरी खुलने और ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र महाकाल महालोक के लोकार्पित होने के बाद से उज्जैन में पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। 2028 में महाकुंभ सिंहस्थ लगना है। ऐसे में यहां एयरपोर्ट खुलना काफी सुविधापूर्ण और लाभदायी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button