एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP की 230 विधानसभा सीटों पर AAP लड़ेगी चुनाव, जीत का खास प्लान तैयार

राजधानी भोपाल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मध्य प्रदेश के प्रभारी और दिल्ली से आप के विधायक बीएस जून ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव की रणनीति और गतिविधियों को लेकर बातचीत की है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल है। प्रदेश में भ्रष्टाचार के हर रोज नए-नए मामलों का खुलासा हो रहा है। बच्चों की ड्रेस में घोटाला, पोषण आहार में घोटाला, महाकाल लोक निर्माण में घोटाला, पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला। भाजपा के राज में मध्य प्रदेश घोटालों का प्रदेश बन गया है।

साथ ही कहा कि, पटवारी भर्ती परीक्षा व्यापम से भी बड़ा घोटाला है। पटवारी भर्ती में भाजपा विधायक के कॉलेज से 114 अभ्यर्थी पास हो गए, जिसमें से 7 टॉप टेन में हैं। हैरानी की बात ये है कि जौरा में 21 में से 16 सफल अभ्यर्थियों को एक जैसी ही कान से सुनने की समस्या है और सब के सब एक ही जाति के हैं। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए और सरकार इस भर्ती को रद्द करे।

आप के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि, मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म है। सरकार का अफसरों और प्रशासनिक तंत्र से कंट्रोल खत्म हो गया है। पूरे प्रदेश में लगातार हर रोज बड़ी बड़ी क्राइम की घटनाएं हो रही हैं। ग्वालियर में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छतरपुर के नौगांव में एक छात्रा को मनचला कई महीनों से परेशान कर रहा था, पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और आखिर में छात्रा ने फांसी लगा ली।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि, मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी मुस्तैदी से चुनाव की तैयारी में जुटी है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। प्रत्याशी चयन में सिर्फ सर्वे ही टिकट का क्राइटेरिया होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के हर जिले में हम परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। 4 अगस्त को परिवर्तन यात्रा का समापन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button