Indore में ‘वर्ल्ड वेटलैंड डे’ पर इंटरनेशनल इवेंट, रामसर साइट्स से जुड़े ब्रोशर का हुआ विमोचन

वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर सिरपुर वेटलैंड, इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव समेत 75 देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. इस इंटरनेशनल इवेंट में ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर कंजर्वेशन एक्वाटिक इकोसिस्टम’ की संशोधित मार्गदर्शिका एवं भारत की वेटलैंड्स संरक्षण की यात्रा से संबंधित ब्रोशर तथा रामसर साइट्स से जुड़े ब्रोशर का विमोचन किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर इंदौर में रामसर साइट का विशिष्ट अतिथि रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसौंदा मुंबा के साथ अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व वेटलैंड डे के अवसर पर सिरपुर वेटलैंड, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि रामसर सचिवालय की महासचिव डॉ. मुसौंदा मुंबा के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, नागर सिंह चौहान, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर शहर के सिरपुर तालाब पर अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है, जिसमें देशभर की 75 से अधिक रामसर साइट के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. कुलमिलाकर, देखा जाए तो वर्ल्ड वेटलैंड डे के अवसर पर सिरपुर वेटलैंड, इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव समेत 75 देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.