Ujjain: Mahakal की सवारी में शामिल होंगे कमलनाथ, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
पीसीसी चीफ कमलनाथ बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे, यहां पर वे पालकी का पूजन भी करेंगे, वहीं अब इसको लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा और पिछले दिनों की याद दिला दी, इसके साथ ही गृहमंत्री ने धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत पहली बार सजा होने पर खुशी जाहिर की।
दरअसल गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते, इसी बीच कमलनाथ के महाकाल की सवारी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि अब क्यों महाकाल की सवारी में शामिल हो रहे हैं, इससे पहले कभी शामिल नहीं हुए, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए, क्योकि कांग्रेस पॉलिटिकल नौटंकी करती है.धर्म स्वतंत्र विधायक के तहत पहली बार आरोपी पर सजा होने पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि यह पहली सजा है इससे सभी को सीख लेना चाहिए।