एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: दलबदलू नेताओं पर जीतू पटवारी ने निशाना साधा, कही ये बात

सियासत के गढ़ इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले आयोजित रैली में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दल बदलने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया, जहां बम की नामांकन रैली के बहाने शक्ति दिखाने की कोशिश की है। वहीं नामांकन रैली में शामिल हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रैली को संबोधित करते हुए दल बदलने वाले नेताओं को अपने निशाने पर लिया है, पटवारी ने कहा कि, विपक्ष की दूसरी पटरी पर भयभीत लोग काम नहीं कर सकते, रात को शराब पीने में उन्हें आनंद आता है, उनका जीवन उन्हें मुबारक, हमें संघर्ष करने में मजा आता है।