एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में कांग्रेस को लगा झटका, सैयद जफर ने थामा BJP का दामन
MP में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं, जहां राजधानी भोपाल में तमाम दिग्गज नेता अब BJP का दामन थमते नजर आ रहे हैं, पिछले दिनों जहां इंदौर और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में आने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। सोमवार को भी राजधानी भोपाल में कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने BJP का दामन थाम लिया।
BJP अब कांग्रेस के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लगातार झटके दे रही है, जहां बीजेपी ने कमलनाथ को करारा झटका देते हुए उनके बेहद करीबी सैयद जाफर को बीजेपी में शामिल कर लिया। राजधानी भोपाल में सैयद जाफर ने CM डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में BJP का दामन थामा है।