MP: महाआर्यमन सिंधिया का अंदाज, बैलगाड़ी की सवारी कर पिता के लिए वोट मांगे
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच नेताओं के अलग-अलग अंदाज देखने मिल रहे हैं, जहां अबकी बार महाराज यानि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया का अनूठा अंदाज देखने मिला. पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव मैदान में उतरकर जनता से मतदान की अपील कर रहे महाआर्यमन बैलगाड़ी पर सवार हुए, जहां उन्होंने बैलगाड़ी की सवारी कर ग्रामीणों का दिल जीता है. वहीं महाआर्यमन का ये अनूठा अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया.
इन दिनों गुना लोकसभा में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, जहां पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बेटे महाआर्यमन जमकर पसीना बहा रहे हैं, इतना ही नहीं महाआर्यमन पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह अपने कर्मठ अंदाज से लोगों का दिल भी जीत रहे हैं. गुना लोकसभा में सिंधिया परिवार ने चुनावी मैदान संभाला हुआ है, जहां बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया और बेटे महाआर्यमन लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान महाआर्यमन सिंधिया का बेहद अनूठा अंदाज देखने मिला, जहां महाआर्यमन सिंधिया ने बैल गाड़ी पर सवार होकर पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार-प्रसार किया है.