Indore news: ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का आगाज, 77 दिव्यांगजनों को रेट्रोफिटिंग स्कूटी वाहन दिए

इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अनूठी पहल से दिव्यांगजनों की राह आसान हो रही है। उन्हें जीने का नया सहारा मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने कार्य स्थल पर आने-जाने के लिये सुविधा भी मिल रही है। दिव्यांगजन रोजगार से भी जुड़ रहे हैं। इस अनूठी पहल के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत रिजनल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 77 दिव्यांगजनों को रेट्रोफिटिंग स्कूटी वाहन दिये गये।
इन वाहनों का वितरण जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, एडीएम सपना लोवंशी तथा रोशन राय, सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता बेक तिर्की सहित अन्य अधिकारी, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दिव्यांगजनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। दिव्यांगजनों ने अपने अनुभव भी सुनाए। दिव्यांगजनों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। उन्हें मिठाईयां वितरित की गई। रेट्रोफिटिंग स्कूटी वाहन मिलने से दिव्यांगजन बेहद खुश थे। उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया।